तहसीलदार ने फर्जीवाड़ा पकड़ा, पोहरी के अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी
पोहरी। पोहरी जनपद के मकलीझरा गांव में मनरेगा मद से तालाब की खुदाई मजदूरों की जगह जेसीबी से की जा रही थी। पोहरी तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी को जब्त कर लिया है। खास बात यह है कि मामले की भनक जनपद के अधिकारियों को नहीं थी। तहसीलदार ने पहुंचकर पोल खोल दी है।
मकलीजरा गांव में मनरेगा तालाब जेसीबी से खुदवाया जा रहा था। ग्रामीणों ने जनपद सीईओ और तहसीलदार को सूचना दी। लेकिन तहसीलदार सतेंद्र सिंह गुर्जर सूचना मिलने पर हकीकत पता करने गांव पहुंच गए। तहसीलदार गुर्जर ने तालाब की खुदाई करते हुए जेसीबी को मौके पर पकड़ लिया। वहीं जनपद सीईओ सूचना के बाद मौके पर क्यों नहीं पहुंचे, इसे लेकर ग्रामीण सवाल खड़े कर रहे हैं।
Be First to Comment