शिवपुरी। म.प्र. पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष बदरवास के रिक्त पद के लिए चुनाव में तहसील अध्यक्ष बदरवास के पद पर पटवारी नीरज दांगी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। तहसील अध्यक्ष बनने पर पटवारी नीरज दांगी द्वारा बदवास तहसील के सभी पटवारियों का आभार व्यक्त किया और अपने नेतृत्व में प्रांत स्तर पर हो रहे सार्थक मोड्यूल से उपिस्थति के विरोध के संबंध में तहसीलदार दिव्यदर्शन शर्मा को ज्ञापन दिया।
इस मौके पर प्रहलाद परिहार, रामस्वरूप राय, महेंद्र लोधी, राजेश अटेरिया, विष्णुप्रसाद भार्गव, नंदकिशोर धाकड़ आदि पटवारी मौजूद रहे।
Be First to Comment