संगठन के सक्रिय सदस्य एमडी गुर्जर के नेतृत्व में लगा शिविर
शिवपुरी। कोरोना संक्रमण काल के चलते अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों की ओर भी ध्यान देना आवश्यक है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने हमेशा वह कार्य किए हैं जो सदैव जनहित में रहे हैं इसी क्रम में इस बार रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है और लोगों से अपील भी की गई है कि वह इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग ले जिससे अधिक लोगों का भला हो सके यह कहना था एमडी गुर्जर का जो रक्तदान शिविर का नेतृत्व कर रहे थे। जनहित में अग्रणी धर्म जागरण के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करने वाले मां जानकी सेना संगठन द्वारा बीते रोज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जानकी सेना संगठन के सक्रिय सदस्य एमडी गुर्जर के नेतृत्व में विशाल रक्तदान शिविर समपन्न हुआ। इस कोरोना काल में रक्तदान का यह शिविर बेहद आवश्यक था।
शिविर का शुभारम्भ संगठन के संस्थापक बृजेशसिंह तोमर, नरेन्द्र पचौरी(सह संगठन मंत्री), रंजना पचौरी (महिला अध्यक्ष), पूनम बाथम, नेपाल बघेल, एमडी गुर्जर(आयोजक), डॉ. मुकेश गुर्जर, विक्रम सिंह रावत (अध्यक्ष) ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। आयोजन के लिए मां जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने एमडी गुर्जर एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनके इस सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद भी दिया।
Be First to Comment