शिवपुरी। कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर बुधवार की शाम ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार छात्रावास अधीक्षक और एक आदिवासी युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक सिरसाैद के शासकीय बालक छात्रावास के अधीक्षक हरिशंकर राजपूत (55) बुधवार की शाम 4:30 बजे राजेश (22) पुत्र खेमराज निवासी सिरसौद के संग 3 किमी दूर सलैया गांव गए थे। शाम करीब 5:30 बजे दोनों बाइक से लौट रहे थे, तभी अमोला थाने के सामने फोरलेन हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में राजेश आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल छात्रावास अधीक्षक हरिशंकर ने करैरा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
25 को बेटे की शादी तय, खुशी मातम में बदली: छात्रावास अधीक्षक के बेटे की 25 अप्रैल को शादी होने वाली है। उससे पहले ही अधीक्षक हरिशंकर की मौत हो गई। परिवार में अब खुशी की जगह मातम है। वहीं मृतक राजेश आदिवासी की दो बेटियां और एक बेटा है। ट्रक के नीचे घिसटने से राजेश का सीने से नीचे तक का हिस्सा घिसकर अलग हो गया था। जिसे देख लोग सिहर गए।
Be First to Comment