शिवपुरी। महिला बाल विकास द्वारा पोषण आहर को लेकर नए-नए कारनामे सामने आते रहते हैं। कहीं पोषण आहार बटता ही नहीं है तो कहीं पर एक्सपायरी डेट का सड़ा पोषण आहार दे दिया जाता है। ऐसे में शासन को महिला बाल विकास द्वारा लाखों रुपए की चपत लगा दी है।
आंगबाड़ी में आने वाले बच्चों का स्वास्थ्य प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है। नियमित मानीटरिंग न होने और ऐनवक्त पर ढेर सारा पोषणआहर आंगबाड़ी केंद्रों पर खपाए जाने से बच्चों को सड़ा हुआ पोषण अाहर बांटा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के आंगनबाड़भ् केंद्रों पर सड़ा हुआ खिचड़ी मिक्स पैकेट बांट दिए गए। जब लोगों ने उसे खोलकर देखा तो सड़ांध आ रही थी/ अगर कोई अंजाने में उसे बनाकर खा ले तो लेने के देने पड़ जाते। महिला बाल विकास द्वारा ऐसा पहली बार नहीं किया गया है इससे पहले भी कई किस्से सामने आते हैं जिसमें उन्होंने खराब पोषण आहर वितरित कर दिया। जब भी अधिकारियों से बात की जाती है सिर्फ मामले में जांच की बात की जाती है और कार्रवाई नहीं की जाती। इस तरह के खराब पोषण आहार से प्रशासन को लाखों रुपए की चपत महिला बाल विकास विभाग द्वारा लगा दी गई है।
Be First to Comment