शिवपुरी। भाजपा प्रवक्ता एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य धैर्यवर्धन ने कलेक्टर और सीएमएचओ को एक पत्र लिखकर टीकाकरण की खबर पर एडवाइजरी जारी करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मीडिया मे शोर है कि वेक्सीन खत्म हो गई है। लोग वापस लौट रहे हैं यदि ऐसा सच मे है तो कृपया एडवाइजरी जारी करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें कि, किन- किन सेंटर्स पर लोग लगातार जाएंऔर किस सेंटर्स पर अभी कितने दिन जाने से बचना चाहिए।
यह गंभीर मामला इसलिए भी है क्योंकि प्रधानमंत्री ने देश मे टीकाकरण को निर्वाध जारी रखने के लिए ही अप्रैल माह मे शासकीय अवकाश के दिनों मे भी वेक्सीन लगाया जाना सुनिश्चित किया है। वेक्सीन के शॉर्टेज का कारन भी यदि संभव हो तो बताना चाहिए वैसे भी कोई लास्ट डेट तो है नहीं कि लोग उतावलापन दिखाएंगे। यह सामान्य बात है इसको रहस्यमई नहीं बनाना चाहिए ताकि गर्मी मे लोग अनावश्यक भागदौड़ कर परेशान न हो। कोविड टीकाकरण की खबर पर एडवाइजरी जारी करने की मांग की।
Be First to Comment