शिवपुरी-कोरोनाकाल
के इस दौर में वैक्सीनेशन ही सर्वोत्तम उपाय है इसे लेकर सेवाभावी संस्था
अखिल भारतीय नवकार सेवा संस्थान के आह्वान पर जिला मुख्यालय के कोर्ट रोड़
स्थित श्रीश्वेताम्बर जैन मंदिर उपासरे में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए
कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी
देते हुए अभा नवकार सेवा संस्थान की अध्यक्ष सुमन कोठारी व सचिव रूचि सांखला ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के बचाव
को लेकर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जिले भर में संचालित हैइसी क्रम में
संस्था की सहयोगी सदस्यों कोषाध्यक्ष सुनीता कोचेेटा व संस्था की
सभी सदस्यों के सहयोग से एक दिवसीय आराधना भवन परिसर में हुआ जिसमें संस्था
के इस कोरोना वैक्सीनेशन में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों ने अपना
कोरोना वैक्सीनेशन कराया और कोरोना संक्रमण से बचाव किया। इस अवसर पर नवकार
सेवा संस्थान की ओर से इस वैक्सीनेशन शिविर में पधारे जिला अस्पताल के
सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार ऋषिश्वर व वैक्सीनेशन कार्य में सहयोगी एएनएम का
शॉल-श्रीफल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विशेष
रूप से संस्था की सुमिता कोचेटा व सेवाभावी अभय कोचेटा, लाभचंन्द
जैन का विशेष योगदान रहा जिन्होंने पूरे समय इस कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर
जहां सहयोग किया तो वहीं दूसरी ओर कोरेाना के प्रभाव और उसके उपायों के साथ
कई भ्रांतियों को भी दूर किया।
इस अवसर पर नवकार सेवा संस्थान की अन्य
महिला पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे। इस वैक्सीनेशन में शामिल सभी लोगों
को संस्था की ओर से बिस्किट के पैकेट प्रदाय किए गए व कोरोना संक्रमण से
बचाव के सबंध में सावधानियां भी बताई और अन्य लोगों को इस वैक्सीनेशन के
प्रति जागरूक करने को लेकर भी बताया गया ताकि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन
कराकर अपना कोरोना संक्रमण से बचाव कर सकें।
Be First to Comment