शिवपुरी। छर्च थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बागलौन में चोरों नक एक परचून की दुकान को निशाना बना दिया। चोर यहां से परचूने का सामान चुराकर ले गए। मामले में पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
बनवारी पुत्र पातीराम राठौर ने बताया कि वह ग्राम बागलौन में परचूने की दुकान करता है। बीते रोज जब वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ पड़ा है। दुकान खोली तो अंदर से परचूने का सामान गायब था। चोर दुकान में रखे गुटखा, बीड़ी, नमकीन आदि सहित करीब ढाई हजार रुपए का सामान दुकान से चुराकर ले गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।






Be First to Comment