
शिवपुरी। पारिवारिक समस्या को निपटाने को लेकर ससुर और दामाद के बीच चल रही बातचीत के बहस में बदल जाने पर गुस्साए दामाद ने ससुर पर 315 बोर की बंदूक से फायर कर दिया जो ससुर के पास से निकल गया और वह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद पूरा मामला खोड़ चौकी पहुंचा। जहां पुलिस ने जांच के बाद फरियादी नरेंद्रसिंह नरवरिया की रिर्पो पर से उसके दामाद संजय लोधी व उसके पिता राजवीरसिंह लोधी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
नरेंद्रसिंह नरवरिया ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि उसकी पुत्री का विवाह संजयसिंह लोधी निवासी गांधी कॉलोनी पड़ाव ग्वालियर के साथ हुआ था। विवाद के बाद से ही संजयसिंह के संबंध उनके साथ अच्छे नहीं थे और वह उनकी पुत्री को भी मायके नहीं पहुंचा रहे थे। इसी बात को लेकर संजयसिंह अपने पिता राजवीरसिंह लोधी के साथ उनके खोड़ िस्थत निवास पर आए थे जहां दोनों बच्चों के बीच सुलह को लेकर चर्चा की जा रही थी और इसी चर्चा के दौरान संजय व उसका पिता राजवीरसिंह लोधी गालियां देने लगे तभी गुस्साए संजयसिंह ने अपनी लायसेंसी बंदूक से नरेंद्रसिंह पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि फायर संजयसिंह के पास से निकल गया और वह बाल-बाल बच गए। गोली की आवाज सुनकर नरेंद्र का मकान मालिक व अन्य आसपास के लोग वहां आ गए बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा। इसी दौरान दोनों के बीच राजीनामे का प्रयास हुआ लेकिन बात नहीं बनी तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
Be First to Comment