शिवपुरी। शिवपुरी की राजा की मुडैरी में िस्थत एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। यहां डॉक्टर बेखौफ होकर मरीजों का इलाज कर रहा है। बता दें कि पोहरी में भाजपा नेत्री की पति की मौत के बाद प्रशासन ने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की थी। इस दौरान अन्य झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान बंद कर भाग गए, लेकिन अभी भी कुछ डॉक्टर बिना किसी भय के मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
राजा की मुडैरी में डॉक्टर की दुकान चलाने वाले बालकिशन शर्मा बिना किसी भय के मरीजों को देख रहे हैं। इस दुकान पर मरीजों की इतनी भीड़ लगी रहती है कि इन्हें देखकर लगता है कि कोरोना जैसी कोई बीमारी नहीं है। यहां न तो सुरक्षित दूरी का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क पहन रहे हैं। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।
Be First to Comment