शिवपुरी। जिले में कार्यरत शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि उन्हें सदी, जुकाम, खांसी आदि लक्षण होने पर तत्काल उपचार हेतु चिकित्सक की सलाह लेकर मानस भवन, गांधी पार्क शिवपुरी में प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक से कोरोना टेस्ट करायें।
जिला दण्डाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने दल गठित किया है। डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल को उक्त दल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उक्त दल शासकीय सेवकों एवं उनके परिवार की मदद के लिये उन्हें अस्पताल, कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने, दवा दिलवाने, राशन उपलब्ध कराने संबंधी कार्य का समन्वय करेंगे। गठित दल में डीएमओ विनोद कोटिया, एनआईसी के एडीआईओ निखिल राय, बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर को नियुक्त किया गया है।
Be First to Comment