शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसयिक, डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजूकेशन, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाए 30 अप्रैल 2021 एवं 01 मई 2021 से प्रांरभ होना नियत थी। यह परीक्षाएं अब माह जून 2021 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ की जाकर अंतिम सप्ताह तक सम्पन्न कराई जाएगी।
राज्य में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु एवं विद्यालयों में एक स्थान पर विद्यार्थियों के समूह में एकत्रित, उपस्थित होने के परिणाम स्वरूप उक्त संक्रमण के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उद्देश्य से एवं छात्रहित वर्तमान परिस्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए मण्डल की 30 अप्रैल एवं 01 मई 2021 से प्रारंभ होने वाली परीक्षाएं 01 माह के लिए स्थगित की जाती है।
Be First to Comment