शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने सोसायटियों पर किसानों को खाद एवं बीज न मिलने की समस्या पर कृषि मंत्री कमल पटेल का ध्यान आकर्षित करते हुए उनसे दो दिवस के अंदर किसानों को खाद एवं बीज सोसायटियों पर उपलब्ध कराने की मांग की है।
कृषि मंत्री कमल पटेल को लिखे पत्र में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने बताया है कि मध्य प्रदेश में आने वाले समय में सोयाबीन की फसल की वोवनी होना है। सरकार ने किसानों को खाद एवं बीज देने की पर्याप्त व्यवस्था भी की है परंतु कोलारस क्षेत्र के अनेक किसानों द्वारा बताया गया है कि सोसायटियों के द्वारा उन्हें खाद एवं बीज नहीं दिया जा रहा है। जब सोसाइटी के संबंधित व्यक्तियों से बात की तो उनके द्वारा बताया गया है कि उन्होंने खाद एवं बीज की डिमांड भेज दी है परंतु उन्हें अभी तक खाद बीज नहीं मिला है जिसके कारण वितरण नहीं हो पा रहा है।
शर्मा ने कृषि मंत्री को लिखे पत्र में लिखा कि मध्यप्रदेश में अधिकतम 15 जून तक मानसून आ ही जाता है और बारिश होने के साथ ही सोयाबीन की फसल की बोवनी होना प्रारंभ हो जाती है अतः कृषि मंत्री जी अपने अधीनस्थों को निर्देश दें कि दो दिवस के भीतर सभी सोसाइटीओं को खाद एवं बीज उपलब्ध करवाएं।
Be First to Comment