शिवपुरी। अवैध खनन से लेकर वन संपदा के विनष्टीकरण जैसे तमाम आरोपों के घेरे में आया जिले का वन महकमा नित नए कारनामों क लिए चर्चा में है। अब वन परिक्षेत्र कोलारस द्वारा राजसात वाहन में भरी कुरेठा छाल को खुर्दबुर्द किए जाने का प्रकरण सामने आया है। कोलारस तहसील के वन महकमे द्वारा सालभर पूर्व राजसात किए गए ट्रक से अवैध कुरेठा की छाल गायब कर दी गई है जबकि राजसात वाहन वन परिक्षेत्र में ही खड़ा था।
पिछले साल वन विभाग ने कुरेठा छाल के अवैध निर्यात की सूचना पर 7 फरवरी 2020 को दबिश देकर ट्रक को जब्त कर लाखाों रुपए की अवैध कुरेठा छाल बरामद की थी। उल्लेखनीय है कि कुरेठा छाल जैसी जड़ी बूटियों की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बहुत कीमत है। इसलिए इनके सौदागर अवैध रूप से इनकी तस्करी करते आए दिन पकड़े जाते हैं। वन परिक्षेत्र कोलारस के जिम्मेदारों ने लाखाों रुपए की कुरेठा छाल खुर्दबुर्द कर दिया। जिम्मेदार अध्किारी इस मामले में कुछ भी कहने से कन्नी काट रहे हैं।
Be First to Comment