शिवपुरी। इन दिनों जिले में बढ़ती कोरोना की रफ्तार ने सभी वर्ग के लोगों को बड़ी मुश्किल में डाल रखा है। ऐसे में अगर हालात पानी के बिगड़ जाएं तो लोग और भी बड़ी मुसीबत में आजाते हैं। मामला शिवपुरी के जनपद पंचायत ग्राम मुढेरी से आया है जहाँ लोग पानी की किल्लत से परेशान होकर रोड पर आ पहुंचे हैं। जहां भीड़ सहित कई लोगों ने टंकी के ठेकेदार और पीएचई विभाग पर आरोप लगाएं हैं उन्होंने बताया है गांव में पानी की समस्या बड़ी है ऐसे में हमारी सुनने को कोई तैयार नहीं हैं। हम पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हो रहे हैं। मामले को लेकर कई बार शिकायत की लेकिन किसी ने भी सुनवाई नहीं हुई। पानी की जुगत में पूरा दिन बीत जाता है। यहां की नलजल योजना पूरी तरह से ठप हो गई है। लोग पानी के लिए मोहताज है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
Be First to Comment