
शिवपुरी| एसडीओपी ऑफिस पोहरी में पदस्थ आरक्षक के खिलाफ दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को निलंबित कर दिया। फरियादी किरन अवस्थी ने अपने आरक्षक पति शोवित अवस्थी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। आरक्षक दहेज में कार की मांग कर रहा था। 4 जून को किरन अपने माता-पिता के संग मायके ग्वालियर चली गई थी। कोतवाली पुलिस ने शून्य पर कायमी कर ली थी। पोहरी थाना पुलिस ने बुधवार को मूल कायमी कर मामला विवेचना में ले लिया है। पोहरी एसडीओपी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक शोवित अवस्थी के खिलाफ केस दर्ज होने पर एसपी ने निलंबित कर दिया है।
Be First to Comment