महामण्डलेश्वर 1008 श्री पुरूषोत्तमदास महाराज एंव एसडीएम अरविन्द वाजपेयी का शाॅल श्रीफल भेंट कर समाज बंधुओं ने किया सम्मान
शिवपुरीः- भगवान परशुराम के मंदिर के निर्माण को लेकर गत दिवस तुलसी आश्रम पर कोरोना नियमों का पालन करते हुये बाह्मण समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक में भगवान परशुराम के मंदिर निर्माण को लेकर संकल्पित समाज के विप्र बंधुओं ने सहमति व्यक्त करते हुए एकजुट होने की बात कही। मंदिर के शीघ्र निर्माण का निर्णय होली मिलन समारोह के आयोजन के दौरान विप्र बंधुओं द्वारा लिया गया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तमकांत शर्मा, कैलाश दुवे एवं राजकुमार सड़ैया ने संयुक्त रूप से बताया कि भगवान परशुराम के मंदिर निर्माण को लेकर गत दिवस तुलसी आश्रम कत्थामील पर ब्राह्मण समाज की बैठक कोराना नियमों का पालन करते हुये आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर 1008 श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज एवं अध्यक्षता कर रहे शिवपुरी एसडीएम अरविन्द वाजपेयी विशिष्ट अतिथि भानू दुवे द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर किया गया। बैठक के दौरान महामण्डेश्वर 1008 श्री पुरूषोत्तम दास महाराज, घनश्याम दास जी महाराज एवं शिवपुरी एसडीएम अरविन्द वाजपेयी का समाज बंधुओं द्वारा शाॅल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये मास्क लगाने व हाथों को सेनेटाइज कर सुरक्षित रहने की अपील भी की गई। समाज बंधुओं द्वारा बैठक के दौरान फूलों की होली खेल होली मिलन समारोह भी संक्षिप्त रूप से मनाया गया। प्रसादी वितरण के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से गोविन्द विरथरे, राजेन्द्र पाण्डेय, विनोद मुदगल, महेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा, केदार समाधिया, कंवरलाल शर्मा, अरविन्द सरैया, रामगोपाल शर्मा, प्रदीप सुआटौर, विपिन पचैरी, डाॅ अशोक पाराशर, महेन्द्र उपाध्याय, संजय भार्गव, राजू शर्मा, नवलकिशोर शर्मा, केशव शर्मा, नरेन्द्र डिर्घरा, हितशरण शर्मा, गजेन्द्र समाधिया, अरूण शर्मा, उमाशंकर शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, अवधेश शर्मा, कुलदीप भार्गव, पवन शर्मा, मिश्रा जी, रिामसेवक गौड़, हरिओम गौड़ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Be First to Comment