शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था बीपीएम जय हिन्द मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ जेलर व्ही.एस मौर्य एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कपिल मौर्य के संयुक्त रूप से दिनांक 15 अप्रैल को ग्वालियर बायपास एबी रोड स्थित संजीवनी डेन्टल क्लीनिक पर अभी हाल ही में वेस्ट जोन ग्राफलिंग नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली जूडो-कराटे खिलाड़ी दीपा जाटव को शाल-श्रीफल, पुष्प गुच्छ और प्रशस्ति पत्र तथा नगद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।
वहीं इसी दौरान निधि कुशवाह को कुरास में स्टेट गोल्ड मेडल हासिल करने पर और निकिता कुशवाह को नेशनल में कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चार बार राष्ट्रपति पुरस्कार से अलंकृत संस्था अध्यक्ष वरिष्ठ जेलर व्ही.एस मौर्य ने बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ को लेकर संदेश भी दिया।
उन्होंने कहा कि इन तीन बेटियों ने शिवपुरी को गौरवान्वित किया है। वहीं इसी दौरान बीपीएम जय हिन्द मिशन की महासचिव श्रीमती माया मौर्य, वरिष्ठ जेलर व्ही.एस मौर्य, संस्था उपाध्यक्ष आदित्य शिवपुरी, संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संजीवनी डेन्टल क्लीनिक के संचालक डॉ.कपिल मौर्य,नीरज जाटव छोटू, डॉ.प्रियंका हरिऔध, शिवांगी मंगल, भोपाल नगर निगम सब इंजीनियर दीक्षा मौर्य, मप्र पुलिस निरीक्षक नवल सिंह चौधरी,डॉ योगेश आचार्य, गंगा प्रसाद, अनुपम जैन, नरेंद्र जाटव उपस्थित थे
Be First to Comment