शिवपुरी। ग्वालियर से अपनी ससुराल बैराड़ में गमी में आ रहे युवक की लिफ्ट मांगकर चार बदमाशों ने बाइक लूट ली। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक बल्लू (30) पुत्र सलीम खान निवासी वीरपुरा पुरानी छावनी ग्वालियर ने रविवार को लूट का केस दर्ज कराया है।
बल्लू ने बताया कि ससुराल बैराड़ में के चलते दोस्त की बाइक मांगकर शनिवार को गमी में आ रहा था। खांदी-भवेड़ के बीच सुबह 9 बजे एक युवक सड़क किनारे खड़ा होकर बैराड़ जाने के लिए लिफ्ट मांग रहा था। बाइक रोकते ही उसने चाबी छीन ली और जंगल से तीन और बदमाश आ गए। चारों ने मारपीट की और बाइक लूटकर ले गए।
Be First to Comment