
शिवपुरी। दहेज नहीं मिला तो पति ने पत्नी को पागल कहकर घर से
निकाल लिया। पुलिस ने पति और जेठानी के खिलाफ दहेज एक्ट का केस दर्ज कर
मामला विवेचना में ले लिया है। पार्वती (21) पत्नी रंजीत जाटव निवासी
जाफरपुर हाल निवास अमरपुर कोलारस ने बैराड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है
कि उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी।
बैराड़ के
जाफरपुर ससुराल में कुछ दिन ठीक ठाक चला, फिर पति रंजीत मुझे पागल कहने लगा
और मारपीट करने लगा। दहेज को लेकर जेठानी भी ताने मारने लगी। बैराड़ थाना
पुलिस ने पति रंजीत जाटव और जेठानी लक्ष्मी बाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर
मामला विवेचना में ले लिया है।
Be First to Comment