बुंदेलखंड छतरपुर उदय नारायण अवस्थी :-अधिकतर भाजपा ने मंत्रियों और विधायकों को रिपीट किया है। उन पर फिर विश्वास जताते हुए फिर विधान सभा टिकट से नवाजा है। गत विधान सभा चुनाव में छतरपुर जिले से भाजपा केवल एक सीट चंदला जीत पाई थी और यह जीत दिलाने वाले थे राजेशप्रजापति। लेकिन इस बार भाजपा नेतृत्व ने घोषित पांचवीं में उनका टिकट काटकर छतरपुर के दिलीप अहिरवार को प्रत्याशी बनाया है।
इधरबहैसियत विधायक राजेश प्रजापति फिर टिकट मिलने से आशान्वित क्षेत्र में खूब मेहनत कर रहे थे। पर उनकी आशाओं पर तुषारापात हो गया। माना जाता है कि राजेश के पिता पूर्व विधायक आरडी प्रजापति का बड़बोलापन उनको ले डूबा। भाजपा की प्रदेश सरकार और नेतृत्व को वह घेरते रहे और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा को तो व्यक्तिगत लांछित करते रहे। जिसकी परिणति यह हुई कि राजेश प्रजापति टिकट से वंचित हो गए। पिता की कथनी और करनी की सजा बेटे को भोगनी पड़ गई। जबकि वह एक संवेदनशील और जागरूक विधायक के रूप में अपनी बनाने में कामयाब रहे।
ऐसा अंदेशा राजेश प्रजापति को भी था। उन्होंने साफ किया भी था कि आरडी मेरे पिता हैं, लेकिन उनसे मेरा कोई राजनीतिक सम्बंध नहीं है। राजनीति में उनका रास्ता अलग है और मेरा अलग। मैं भाजपा का एक निष्ठावान कार्यकर्ता हूँ। इसके बावजूद वह बाद में हालातों को संभाल नहीं सके और उनका टिकट काट दिया गया।
अब चंदला विधान सभा का रुझान भी बदल जायेगा।बसपा छोड़ कांग्रेस में आये पुष्पेन्द्र अहिरवार टिकट न मिलने पर सपाई हो गए और अब वह सपा उम्मीदवार के रूप में साइकिल चलायेंगे। चंदला क्षेत्र की जनता भाजपा और सपा के उम्मीदवारो को बाहरी मानती है। अनुसूचित जाति के वोट का बंटवारा तय है। कांग्रेस के उम्मीदवार हरप्रसाद अनुरागी (गोपी मास्टर) को क्षेत्रीय होने का लाभ मिलेगा। सवर्ण मतदाता अनुरागी को अपना शुभाशीष प्रदान करेगा। वर्तमान हालातों में कांग्रेस के हरप्रसाद अनुरागी का चंद्रमा बलिष्ठ हो गया है।

भाजपा नेतृत्व ने घोषित पांचवीं में राजेश प्रजापति का टिकट काटकर छतरपुर के दिलीप अहिरवार पर जताया भरोषा
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- पोहरी कृषि उपज मंडी में व्यापारी के गौदाम से सरसो की बोरी हुई चोरी, सीसीटीबी कैमरे में कैद / Shivpuri News
- पोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri Newsपोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri News
- कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी अभिषेक महादुले एवं अश्विन उर्फ मोनू महादुले को गिरफ्तार किया / Shivpuri News
- बदरवास रेलवे ट्रेक किनारे की मिट्टी धंसी: मालगाड़ियों से रेत, गिट्टी से भरी बोरियां उतारकर बिछाईं, मरम्मत में लगी टीम / Shivpuri News
- बाघ एवं अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय से निरस्त / Shivpuri News
Be First to Comment