Press "Enter" to skip to content

10 लाख 90 हजार रूपये का साढ़े दस किलो से अधिक गांजा तस्कर करने वाले 2 लोगो को किया गिरफ्तार / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले की दिनारा पुलिस ने गुरुवार को गांजा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की गई दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मूले द्वारा संपूर्ण जिले में चलाये जा रहे अबैध शराब , अबैध गांजा , अबैध हथियार के अभियान के अंतर्गत दिनांक 06.09.2023 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल से अबैध गांजा लेकर झांसी तरफ से दिनारा तरफ आ रहे है उक्त सूचना से शपुलिस अधीक्षक श्री भदौरिया द्वारा एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती को अवगत कराकर थाना प्रभारी दिनारा उनि. संतोष भार्गव को सूचना से अवगत कराकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया उक्त सूचना पर थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव द्वारा अपने पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों व एसडीओपी महोदय करैरा के मार्गदर्शन मे त्वरित कार्यवाही करते हुये सूचना पर से झांसी शिवपुरी हाईवे रोड दिनारा चैक पोस्ट प्रतिक्षालय के पास आने वाले बाहनो को रोककर चैक किया दौराने वाहन चैकिंग मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार दो व्यक्ति एक काले रंग की हीरो स्पलेंडर मोटर साईकिल से झांसी तरफ से आते दिखे उक्त मोटर साईकिल को रोककर चैक किया तो उक्त मोटर साईकिल का नंवर एम.पी. 07 एन डी 1722 व गाडी पर वैठे दोनो व्यक्ति जिनकी पीठ पर काले रंग के पिठ्ठू वैग टंगे हुये थे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर रोककर पकडा दोनो से उनके नाम पता पूछे तो मोटर साईकिल चालक द्वारा अपना नाम दिनेश पुत्र शिवलाल सेन उम्र 33 साल निवासी ग्राम गढी थाना पिछोर जिला ग्वालियर का होना वताया मोटर साईकिल पर पीछे वैठे विकलांग व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजकुमार पुत्र बाली सेन उम्र 35 साल निवासी पुराना दिनारा जिला शिवपुरी का होना वताया मोटर साईकिल चला रहे आरोपी दिनेश के पास से मिले एक पैकिट को इलेक्ट्रानिक तराजू पर तौल किया गया तो उसका वजन मय पैकिट के कुल 04 किलो 451 ग्राम गांजा जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 4,50,000/- रूपये करीबन का होना पाया गया व आरोपी राजकुमार पुत्र बाली सेन उम्र 35 साल निवासी पुराना दिनारा के पास से मिले दो पैकिटो को प्रथक प्रथक इलेक्ट्रानिक तराजू पर तौल किया गया तो उनमें एक पैकिट का बजन 01 किलो 974 ग्राम व दूसरे पैकिट का वजन 04 किलो 443 ग्राम मय पैकिटों के कुल बजन 06 किलो 417 ग्राम गांजा है जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 6,40,000 /-रुपये को मौके पर समक्ष साक्षीयों के सील किया गया जप्तशुदा माल कुल गांजा 10 किलो 868 ग्राम कुल जप्तशुदा गांजे की अंतराष्ट्रीय कीमत करीव 10,90,000/- रुपये एवं जप्तशुदा मोटरसायकिल कीमती करीब 75000/- रु. कुल जप्तशुदा माल की कुल कीमत 11 लाख 65 हजार रुपये होना पायी गयी। उक्त सरहानीय कार्य किये जाने मे थाना प्रभारी थाना दिनारा उ.नि. संतोष भार्गव, सउनि विनोद गौतम , सउनि विवेक भट्ट , सउनि सोवरन सिंह सिसोदिया, प्र.आर. 252 हिमांशु चतुर्वेदी, प्र.आर. 928 दीपक उपाध्याय, आर. 193 अरविन्द मांझी , आर. 174 नंदकिशोर शर्मा, आर. 425 धर्मेन्द्र लोधी , आर. 747 मनोज यादव , आर. 778 रामवीर सिंह , आर. 240 पीकेश कुमार , आर. 175 रमाशंकर मांझी ,आर. 726 रामपाल जाट, आर. 267 विकास दुबे ,आर चालक 777 मनीष गोस्वामी , आर. 903 आशीष शर्मा , आर. 466 बलवीर बघेल की सरहानीय भूमिका रही है.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!