Press "Enter" to skip to content

दिग्विजय सिंह से मिलने पहुंचे कांग्रेसी, कहा भाजपा से कांग्रेस में आए लोगों को टिकट ना दें / Shivpuri News

शिवपुरी: भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं का कांग्रेसी ही पसीना छुड़ा रहे हैं। टिकट की चाह रखने वाले कांग्रेस नेताओं ने खुद का टिकट खतरे में देख पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से भोपाल पहुंचकर ना सिर्फ मुलाकात की बल्कि आरोप लगाए कि पहले जो बुरे समय में कांग्रेस को धोखा देकर सिंधिया के साथ भाजपा में चले गए, उन भाजपाइयों को भले ही कांग्रेस में आप शामिल कर रहे हैं, लेकिन इन आयाराम-गयाराम को आप कांग्रेस का टिकट मत देना।

इस दौरान कांग्रेस नेता मोहित अग्रवाल, अमित शिवहरे, नरेंद्र जैन भोला, एपीएस चौहान, रामकुमार यादव ने भी अपने सुझाव रखे।

इसी बीच किसी कांग्रेसी नेता ने कहा कि मान लो सोनिया गांधी और राहुल गांधी ऊपर से फैसला ले लें कि कांग्रेस की कमान मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया को देनी है, तो कमलनाथ पर क्या बीतेगी। जो स्थिति उस समय प्रदेश नेतृत्व की होगी, वही स्थिति शिवपुरी में इस समय हम कांग्रेसियों की है। पूर्व विधायक हरीवल्लभ शुक्ला ने कहा कि नि:संतान दंपती औलाद विहीन होते हैं। इसलिए वह दूसरों के बच्चों को गोद लेते हैं। हमारे पास तो 5-6 हष्ट-पुष्ट, हर तरह से सक्षम नेता हैं, इन्हें टिकट मिलना चाहिए। किसी दूसरे के बेटे को उधार लेने की हमें क्या आवश्यकता है।

दरअसल शनिवार रात 8:15 बजे शिवपुरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला, पूर्व विधायक गणेश गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित श्रीप्रकाश शर्मा, एपीएस चौहान, रामकुमार यादव, नरेंद्र जैन भोला, सतीश धाकड़, मोहित अग्रवाल और अमित शिवहरे ने भोपाल पहुंचकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मुलाकात कर राजनीतिक चाल चल दी। शिवपुरी में कांग्रेस की ओर से टिकट के इन दावेदारों ने भाजपा छोड़कर टिकट की चाह में कांग्रेस में शामिल हो रहे नेताओं पर आरोप लगाकर कहा कि 1 जुलाई 2023 को एआईसीसी से आए पर्यवेक्षक प्रदीप टम्टा के समक्ष प्रस्ताव पारित कर चुके हैं कि कांग्रेस में किसी आयाराम- गयाराम को टिकट न दिया जाए, वरन विषम परिस्थितियों में भी जो कांग्रेस का झंडा पकड़े रहे हैं, उनमें से ही किसी को मौका दिया जाए।

नए लोग जिन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की है उनसे पहले विधानसभा और फिर लोकसभा में पार्टी का काम लिया जाए और जब उनका 3 साल का अनुभव पूरा हो जाए, तब उन्हें कांग्रेस में टिकट दिया जाए। इस प्रस्ताव की मूल प्रति इन कांग्रेस नेताओं ने भोपाल पहुंच दिग्विजय सिंह को सौंपी और कहा कि कुछ नेता तो यहां तक कह रहे हैं कि उनका टिकट तो जेब में रखा हुआ है।

क्या किसी को आपने आश्वासन दे दिया है। तो जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने किसी नेता को टिकट का आश्वासन कभी नहीं दिया। हमने सबसे यही कहा है कि हम सर्वे करा रहे हैं, आप काम करिए, सर्वे में यदि आते हैं तो हम विचार करेंगे। जेब में टिकट रखे होने वाले सवाल का जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसी नेता की इतनी बड़ी जेब नहीं है जिसमें कांग्रेस का टिकट समा सके।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!