
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अकाझिरी गांव में एक 18 साल की युवती ने शादी से 20 दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों को युवती का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवती अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई। युक्ति ने अचानक आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अकाझिरी गांव की आरती पुत्री हरवीर लोधी उम्र 18 साल ने बुधवार की शाम करीब 7 बजे घर पर फांसी लगा ली। मां इलाज कराने गांव में गई थी। जबकि पिता घर के बाहर बैठे थे। आरती लोधी कमरे में अकेली थी। परिजन अंदर पहुंचे तो कमरे में फांसी के फंदे पर मृत हालत में लटकी मिली। अपने ही दुपट्टे को कुंदे से बांधा और फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि 23 अप्रैल को आरती की शादी तय हो चुकी थी। शादी से 20 दिन पहले युवती फांसी के फंदे पर झूल गई। जिससे शादी वाले घर में मातम पसर गया।
Be First to Comment