Press "Enter" to skip to content

नेशनल हाइवे पर बने तीनों टोल प्लाजा ने बढ़ाए दाम, बाहन चालकों की जेब पर पड़ेगा असर / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले में पड़ने वाले एनएचएआई के तीन टोल प्लाजा अब महंगे होने वाले हैं। शिवपुरी जिले के नेशनल हाईवे पर पढ़ने वाले पूरनखेड़ी टोल प्लाजा, रामनगर टोलप्लाजा और मुढ़खेड़ा टोल प्लाजा की दरें बढ़ा दी जायेगी। यह दरें रात से प्रभावी होगी। 31 मार्च की रात 12 बजे से पूरनखेड़ी टोलप्लाजा, रामनगर टोलप्लाजा और मुढ़खेड़ा टोलप्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहनों को तय नई दरों भुगतान करना होगा।


31 मार्च की रात से लागू होने वाले दाम

पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर कार/जीप/वैन 145 एक तरफ, दोनों साइड के 220 और महीना का पास 4875 रुपए में बनेगा। वहीं मिनी बस व हलके लोडिंग वाहनों को एक तरफ का 235 और 355 दोनों तरफ आने-जाने का का टोल चुकता करना होगा और महीने भर का पास 7875 रुपए का बनेगा। वहीं बात की जाए प्राइवेट बस व ट्रक (डबल एक्सेल) की तो यहां भी 495 रुपए बस एक तरफ जाने के और 740 दोनों तरफ आने-जाने के देने होंगे और 16795 में महीने का पास बनेगा। वहीं ट्रिपल एक्सल गाड़ी में 540 एकतरफा, 810 आना-जाना और 17995 रुपए में एक महीने का पास बनेगा। बता दें ये कीमतें सिर्फ पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर बढ़ाई गईं है।
मुढ़खेड़ा टोलप्लाजा पर कार/जीप/वैन 100 एक तरफ, दोनों साइड के 150 रुपए देने होंगे। वहीं मिनी बस व हलके लोडिंग वाहनों को एक तरफ का 165 और 245 दोनों तरफ आने-जाने का का टोल चुकता करना होगा। बात की जाए प्राइवेट बस व ट्रक (डबल एक्सेल) की तो यहां भी 345 रुपए बस एक तरफ जाने के और 515 दोनों तरफ आने-जाने के देने होंगे। वहीं, ट्रिपल एक्सल गाड़ी में 375 एकतरफा, 565 आने जाने का टोल देना पडे़गा। बता दें ये कीमतें सिर्फ मुढ़खेड़ा टोल प्लाजा पर बढ़ाई गई है।
रामनगर टोल प्लाजा पर कार/जीप/वैन 100 एक तरफ, दोनों साइड के 150 रुपए देने होंगे। वहीं मिनी बस व हलके लोडिंग वाहनों को एक तरफ का 160 और 240 दोनों तरफ आने-जाने का का टोल चुकता करना होगा। बात की जाए प्राइवेट बस व ट्रक (डबल एक्सेल) की तो यहां भी 340 रुपए बस एक तरफ जाने के और 506 दोनों तरफ आने-जाने के देने होंगे। वहीं, ट्रिपल एक्सल गाड़ी में 370 एकतरफा, 555 आने जाने का टोल देना पडे़गा। बता दें ये कीमतें सिर्फ रामनगर टोल प्लाजा पर बढ़ाई गई है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: