Press "Enter" to skip to content

विष्णु मंदिर के सामने टेकरी पर अबैध फड लगाकर माफियाओं का आतंक, आखिर किसके सरक्षण में / Shivpuri News

शिवपुरी: शहर के विष्णु मंदिर के सामने टेकरी की सरकारी जमीन पर पूरी तीन तरफा अतिक्रमण हो गया है। रेत, गिट्टी और ईंटों के अवैध फड़ लगाकर माफिया द्वारा कब्जा जमाया है.

खास बात यह है कि इन फड़ाें पर रेत, ईंट, गिट्टी के परिवहन में जो ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाए हैं, उनके नंबर तक अंकित नहीं है. बिना नंबर दौड़ रहे ट्रैक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

शिवपुरी शहर की सीमा में दिन के समय नो एंट्री लागू है, फिर भी दो बत्ती चौराहे से बिना रोकटोक भारी वाहनों का प्रवेश नहीं रुक पा रहा है. ईंटों के ट्रक और ट्रेलर सीधे नो एंट्री में घुसकर टेकरी परिसर पर पहुंच रहे हैं. इसी के साथ रेत व गिट्टी के डंपर भी खुलेआम आ रहे हैं.

आबादी क्षेत्र के साथ कई बड़े मंदिर होते हुए भी नो एंट्री में आने वाले वाहनों को नहीं रोका जा रहा है. यदि प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस कार्रवाई कर टेकरी की सरकारी जमीन सारे अवैध फड़ हटा दे तो नो एंट्री में घुसने वाले वाहनों पर भी पूरी तरह लगाम लग जाएगी. लेकिन जिम्मेदार अफसर किसी तरह की कार्रवाई करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं.

सिद्धेश्वर बाणगंगा मेला लगने जा रहा, उसी के ठीक बगल से अवैध फड़: इस साल सिद्धेश्वर बाणगंगा मेला जल्द लगने जा रहा है. इस साल 42 लाख रु. का ठेका हुआ है. जहां मेला लगना है, उसी के बगल से टेकरी की जमीन है. मेले के बगल से ही अवैध फड़ संचालित हो रहे हैं. ऐसे में अवैध फड़ों की वजह से मेले में आने वाले सैलानियों का परेशान होना लाजमी है.

सरकारी जमीन होते हुए भी अवैध फड़ संचालित हो रहे: टेकरी की जमीन सरकारी है, फिर भी अवैध रूप से फड़ संचालित हो रहे हैं. पिछले सालों में तहसीलदार भी मौके पर जाकर देख आए. लेकिन आज तक किसी ने कार्रवाई की जहमत नहीं उठाई. राजस्व विभाग और नगर पालिका की अनदेखी की वजह से सरकारी जमीन से माफिया से मुक्त नहीं हो पा रही है.

गोरखनाथ मंदिर समिति की आपत्ति, फिर भी अनदेखी
काफी प्राचीन गोरखनाथ मंदिर के सामने और आसपास अवैध फड़ संचालित हो रहे हैं. फड़ और भारी वाहनों से हादसे की संभावना के चलते अधिकांश श्रद्धालू मंदिर नहीं पहुंच पा रहे हैं. मंदिर समिति की तरफ से लिखित शिकायत कर आपत्ति दर्ज कराई जा चुकी है। इसके बाद भी प्रशासन और नगर पालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

नियम अनुसार जुर्माने की कार्रवाई करेंगे
टेकरी परिसर पर बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली से परिवहन हो रहा है तो यह गलत है. टेकरी सहित शहर में व्यापारिक गतिविधियों मेंपरिवहन कर रहे सारे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की जांच कराएंगे. यदि रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और कृषि प्रयोजन वाले ट्रैक्टर का व्यापारिक उपयोग होता मिला तो नियम अनुसार जुर्माने की कार्रवाई करेंगे.

मधु सिंह , जिला परिवहन अधिकारी, परिवहन विभाग जिला शिवपुरी

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!