शिवपुरी। मंगलवार की जनसुनवाई में राजकुमारी शर्मा पत्नि बंटी शर्मा अपने परिवार सहित कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां उसने न्याय न मिल पाने के कारण उसने आत्मदाह की धमकी दी। राजकुमारी शर्मा ने बताया कि स्वयं और उसके परिवार ने देहात थाना पुलिस ने झूठा मामला दर्ज किया था और जेल भेज दिया था, जिन्होने हमारे साथ मारपीट की उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रहे, 2 महीने से देहात थाने के चक्कर काट रही हूं लेकिन मामला दर्ज नही किया जा रहा हैं।
आज मैं अपनी व्यथा बताने एसपी शिवपुरी के पास गई थी लेकिन वहां कोई नही मिला। अगले मंगलवार तक मुझे न्याय नहीं मिला तो एसपी आफिस में आत्मदाह कर लूगी। पुलिस वाले एफआईआर करने के लिए 10 हजार रूपए की मांग कर रहे है।
राजकुमारी शर्मा ने मप्र के ग्रहमंत्री को एक आवेदन सौपा था इस आवेदन के अनुसार मेरे पति बंटी शर्मा अपनी लोडिंग गाडियो का कारोबार करते है, उक्त वाहन गांधी पेट्रोल पंप के पास से संचालित होता है। 13 सितंबर को मेरे पति का झगडा विपिन सचदेवा, भोलू सचदेवा गोलू राठौर, निवासी महल कॉलोनी शिवपुरी जोनी राठौर व गाेलू निवासी यादव मोहल्ला खेडापति कॉलोनी शिवपुरी आये और प्रार्थिया व मेरे लड़के सागर शर्मा व मेरे पति बंटी शर्मा गाली-गलौच करने लगे एवं कहने लगे कि उक्त गाड़ियों को यहां क्यों लगाते हो तब प्रार्थिया ने कहा कि यहां पर वर्षो से रखते चले आ रहे हैं
जबकि प्रार्थिया ने व लडके एवं पति ने गालियां देने से मना किया तो सभी ने एक राय होकर प्रार्थिया को बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया व जब मेरे पति व लड़के ने बीच वचाव किया मेरे पति को व बेटे को बुरी तरह लाठी, डण्डों एवं लात घूसों से बुरी तरह मारपीट की प्रार्थिया के लडके एवं पति की नाक से खून निकला उक्त घटना के समय राजेश मोगिया व मेरा ड्रायवर मनोज ओझा व ज्ञान सिंह आदिवासी निवासी तुलसीनगर आ गये थे जिन्होंने हमें बचाया नहीं तो ये लोग जान से मार देते।
Be First to Comment