शिवपुरी: अंचल में धान की अच्छी पैदावार और फिर रिकॉर्ड दाम मिलने के बाद अब किसान गेहूं की फसल से भी उम्मीदें लगा रहा है। खेतों में खड़ी फसल भी अच्छी पैदावार का संकेत दे रही है। उस पर गेहूं के बढ़ते दाम किसानों को खुश कर रहे हैं। बाजार का यही रुख रहा तो इस बार गेहूं के दाम भी धान की तरह अच्छे मिलने की पूरी संभावना है। सब कुछ उम्मीद के मुताबिक हुआ तो किसानों के अच्छे दिन आने वाले हैं।
गेहूं की उपज किसानों का भंडार भरेगी और इससे बाजारों में भी रौनक बढ़ेगी। बीते तीन-चार सालों के नुकसान की भरपाई करेगी। इसी उम्मीद में किसानों ने गेहूं पर भरोसा किया है और यही कारण है कि जिले में गेहूं का रकबा बीते सालों की तुलना में इस बार ज्यादा है। अभी तक हुई गिरदावरी के अनुसार कृषि विभाग के लक्ष्य से भी अधिक रकबा में गेहूं की बोवनी हुई है।
धान की तरह गेहूं के दाम भी मंडियों में अच्छे रहे तो समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र, धान खरीदी केंद्रों की तरह सूने रह सकते हैं। यह अनुमान लगाना आसान है कि अच्छी गुणवत्ता का गेहूं मंडियों में ही बिकेगा और दाम भी अच्छे मिलेंगे। बाजार और कृषि से जुड़े विशेषज्ञ भी यह संभावना जता रहे हैं कि इस साल मंडियों में गेहूं का रेट अच्छा रहने वाला है। हालात भी कुछ ऐसे ही बन रहे हैं।
विदेशों में बढ़ती मांग है कारण
विशेषज्ञ बताते हैं कि विदेशों में भारत से चावल के साथ अब गेहूं की मांग भी बढ़ी है। इसका कारण यूक्रेन रूस के बीच चल रहा युद्ध है। इन दोनों देशों में बड़े पैमाने पर गेहूं की खेती होती है। युद्ध के चलते वहां से गेहूं का निर्यात अन्य देशों में नहीं हो पा रहा है, इसलिए बाकी देश भारत की तरफ देख रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनाज के आयात-निर्यात से जुड़े व्यापारियों की इस पर नजर है। यही कारण है कि धान के बाद अब गेहूं के दाम भी बढ़ने की पूरी संभावना है। किसानों के लिए यूक्रेन- रूस का युद्ध आपदा में अवसर की तरह साबित हो रहा है।
इनका कहना है
यहां व्यापारी विदेशों से एडवांस बुकिंग कर रहे हैं, इसलिए फसल आने से पहले ही दाम बढ़ने लगे हैं। धान के समय भी ऐसा ही हुआ है। यह हमारे किसानों के लिए सुखद है।
शरद वाजपेई, कृषि उपज मंडी, करैरा
डिमांड लाइन बड़ी है, उसकी पूर्ति के लिए प्रतिस्पर्धा है। यही कारण है कि धान की तरह गेहूं के दाम भी बढ़ेंगे। इस बार कमजोर गुणवत्ता की उपज को भी उम्मीद से ज्यादा दाम मिलेंगे। विदेशों के साथ देश में भी मांग ज्यादा है।
दीपक अग्रवाल, अनाज व्यापारी

विदेशों में गेंहू के बड़ी डिमांड: इस बार गेंहू के दाम तोड़ेंगे रिकॉर्ड / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- पोहरी कृषि उपज मंडी में व्यापारी के गौदाम से सरसो की बोरी हुई चोरी, सीसीटीबी कैमरे में कैद / Shivpuri News
- पोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri Newsपोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri News
- कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी अभिषेक महादुले एवं अश्विन उर्फ मोनू महादुले को गिरफ्तार किया / Shivpuri News
- बदरवास रेलवे ट्रेक किनारे की मिट्टी धंसी: मालगाड़ियों से रेत, गिट्टी से भरी बोरियां उतारकर बिछाईं, मरम्मत में लगी टीम / Shivpuri News
- बाघ एवं अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय से निरस्त / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- पोहरी कृषि उपज मंडी में व्यापारी के गौदाम से सरसो की बोरी हुई चोरी, सीसीटीबी कैमरे में कैद / Shivpuri News
- पोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri Newsपोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri News
- कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी अभिषेक महादुले एवं अश्विन उर्फ मोनू महादुले को गिरफ्तार किया / Shivpuri News
- बदरवास रेलवे ट्रेक किनारे की मिट्टी धंसी: मालगाड़ियों से रेत, गिट्टी से भरी बोरियां उतारकर बिछाईं, मरम्मत में लगी टीम / Shivpuri News
- बाघ एवं अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय से निरस्त / Shivpuri News
Be First to Comment