Press "Enter" to skip to content

शादी का झांसा देकर करता रहा ITBP का आरक्षक दुष्कर्म, पुलिस के समझाने के बाद की आर्य समाज मंदिर से शादी, करता था अप्राकृतिक कृत्य / Shivpuri News

शिवपुरी: आज जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर से युवती ने गुहार लगाई है. उसने बताया कि उसे शादी का झांसा देकर लगातार आइटीबीपी का आरक्षक लगातार बलात्कार करता रहा वही युवती ने जब इसकी शिकायत फिजिकल थाने में की तो आरक्षक को समझा कर उसे युवती के साथ भेज दिया गया वहीं आरक्षक ने ग्वालियर में आर्य समाज मंदिर में युवति से शादी की और अप्राकृतिक कृत्य करता था.

जानकारी के अनुसार युवती ने आज कलेक्टर को आवेदन सौंपकर बताया कि मैं एसएससी की तैयारी कर रही थी तैयारी के बीच राकेश लोधी पुत्र दशरथ लोधी निवासी ग्राम गरौठा तहसील पिछोर से मिलन हुआ वहीं युवक आइटीबीपी में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. युवती ने बताया कि युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करता रहा वहीँ उसके अश्लील वीडियो बना लिए और सोशल वेबसाइट पर वायरल करने की धमकी भी दी. युवक से कहा कि जहां मैं बुलाऊं वहां आ जाना इसके बाद लगातार वह जान से मारने की धमकी देता रहा और भाई को भी जान से मारने की धमकी देता रहा इसकी शिकायत युवती ने फिजिकल महिला थानेदार को की थी और महिला थानेदार ने उसे बुलाकर समझाया कि तेरी नौकरी चली जाएगी जिसके बाद वह युवति को ग्वालियर ले गया और ग्वालियर के आर्य समाज मंदिर में उसके साथ शादी की युवती के साथ युवक अप्राकृतिक कृत्य करता रहा. ग्वालियर नगर निगम में शादी का रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया. युवति को और माता-पिता को ग्वालियर में ही छोड़कर आधार कार्ड और युवती का मोबाइल ले गया. इसकी शिकायत युवती ने महिला थाने में कोमल परिहार मैडम को की थी वही 3 माह बाद आरोपी को बुलाकर सांठगाठ करने के आरोप युवती ने महिला एसआई कोमल परिहार पर लगाए हैं.

युवति ने बताया कि मैडम द्वारा कहा गया कि 498 का केस बन सकता है 376, 377 का केस नहीं बनेगा युवति कई महीनों तक दैहिक शोषण का शिकार होती रही युवति ने बताया कि अब उसके पास मरने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है पुलिसकर्मी सहित आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है .

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!