शिवपुरी। कोतवाली थना क्षेत्र के तहत आने ठाकुर बाबा मंदिर के बाहर से चोरों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांश वर्मा, निवासी कोर्ट रोड सब्जी मंडी के पास बाइक से ठाकुर बाबा मंदिर के दर्शन करने 12 नवंबर को शाम के समय गए थे। जब वह दर्शन कर लौटे तो देखा कि बाइक रखे हुए स्थान पर नहीं है। जिस पर आसपास पूछताछ की लेकिन बाइक का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने गए और मामले में बाइक चोरी का केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment