शिवपुरी। शहर में नव अंकुर यूथ पोएट्री फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें कि सब ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी राजेश सिंह चंदेल एवं शिवपुरी सीएमओ शैलेश अवस्थी मौजूद रहे। सहयोगियों के रूप में समाजसेवी रामजी व्यास, अवधेश शिवहरे, केशव भार्गव एवं डॉ. प्रियंका भार्गव का साथ रहा वही व्यवस्था में टीडीएस परिवार मौजूद रहा एवं शिवा पाराशर का और अशोक अग्रवाल जी का भी पूर्ण सहयोग रहा। प्रतिभागियों के रूप में कमलेश सक्सेना सहज, ललिता राजपूत, प्रिंसी गोयल, मेघा शर्मा, दूर्वा शर्मा आस्था शर्मा ,मिथिलेश कबीर, श्याम शर्मा शास्त्री ,मुस्कान सिक्का, उर्वशी गौतम, यश खरे, रुचिका सडाना, जिज्ञासा शर्मा, निशी पांडे, वीरेंद्र सागर मौजूद रहे। इस कविताओं के उत्सव सीएमओ साहब ने पर्यावरण के ऊपर चंद पंक्तियां सुनाई तो वही बेटियों के ऊपर, स्त्रियों के ऊपर ज़िंदगी के ऊपर ,रिश्तो के संबंध में भी कई कविताएं सुनाई गई। कार्यक्रम में संयोजक दिव्या भगवानी एवं समीक्षा भार्गव भी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम नवांकुर परिवार के पूर्ण सहयोग से एवं सभी के सहयोग से सफल हो सका।

नवअंकुर यूथ पोएट्री फेस्टिवल का हुआ आयोजन / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- पोहरी कृषि उपज मंडी में व्यापारी के गौदाम से सरसो की बोरी हुई चोरी, सीसीटीबी कैमरे में कैद / Shivpuri News
- पोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri Newsपोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri News
- कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी अभिषेक महादुले एवं अश्विन उर्फ मोनू महादुले को गिरफ्तार किया / Shivpuri News
- बदरवास रेलवे ट्रेक किनारे की मिट्टी धंसी: मालगाड़ियों से रेत, गिट्टी से भरी बोरियां उतारकर बिछाईं, मरम्मत में लगी टीम / Shivpuri News
- बाघ एवं अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय से निरस्त / Shivpuri News
Be First to Comment