शिवपुरी। न्यू ब्लॉक शिवपुरी के रहने वाले व्यापारी दीपेश पुत्र रामेश्वर ने बताया कि 28 अक्टूबर को शहर के बालाजीधाम िस्थत गोदाम से 1 हजार बोरी चना ट्रक में भरकर दिल्ली के लिए रवाना किया था। ट्रक कल्याणसिंह और उसका भाई बलवीरसिंह निवासी मुरैना लेकर गए थे लेकिन वह दिल्ली नहीं पहुंचे। जब 2 नवंबर को उनकी तलाश की तो धौलपुर आगर के पास सलैया िस्थत रोड किनारे ट्रक खड़ा मिल। ट्रक स करीब 70 बोरी चना गायब था। माल की कीमत करीब 3 लाख रुपए है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद शनिवार को मुरैना
ट्रांसपोर्टर के संग 2 नवबंर को शिवपुरी से तलाशते हुए निकले तो धौलपुर आगर के पास सलैया स्थित रोड किनारे ट्रक खडा मिला। ट्रक से करीब 70 बोरी चना गायब था। माल की कीमत करीब 3 लाख रूपए हैं। सिटी कोतवाली पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद शनिवार को मुरैना के ट्रक चालक भाईयो के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Be First to Comment