बैराड़। बैराड़ तहसील के आने वाले ग्राम टोडा में दीपावली की रात एक किसान के घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिससे घर में रखें 150000 रुपए नगदी एवं बैंक संबंधी कागजात गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आगजनी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार किसान रामस्वरूप रावत निवासी टोडा थाना बैराड़ ने बताया कि मैं दीपावली की पूजा अर्चना करने के बाद खाना खाकर मैं परिवार जन सो गए तभी अचानक जलने जैसे बदबू आई तो मेरी नींद खुली देखा अंदर से धुएं का गुबार उठ रहा है तो मैंने शोर मचाना शुरू करी क्या आसपास के लोग एकत्रित हो गए उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी की उस पर काबू नहीं पाया जा सका इसके चलते घर छत की पटिया टूट कर नीचे आ गई और घर में रखें 1 लाख 50,000 रुपए नगदी सहित व जमीन संबंधी कागजात राशन कार्ड वोटर कार्ड आधार कार्ड सहित कई कीमती सामान गृहस्थी का जलकर खाक हो गया। गौरतलब है कि जानकारी के बाद जब बाहर आकर देखा तो एक बाइक सवार खड़ा नजर आया उसका भी अभी तक कोई पता नहीं चल सका है, किसान ने बताया है कि मेरा सब कुछ जल गया अब मेरे पास मेरे परिवार के पास पहनने के तक के कपड़े भी नहीं बचे हैं
Be First to Comment