शिवपुरी: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर आज संपूर्ण जगह रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. शिवपुरी के कल्याणी धर्मशाला में आज लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री आज पहुंचे जहां उन्होंने रक्तदान अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया इस मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बात करते हुए बताया कि प्रदेश में ग्रामीण अंचल में जहां पीएससी की आवश्यकता है वहां पीएससी खोली जाएंगी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जहां-जहां स्वास्थ्य विभाग में प्रगति करना है वहां लगातार कार्य जारी है. और जो उप स्वास्थ्य केंद्र हैं उनको हेल्थ अवेयरनेस सेंटर बना रहे हैं और यहाँ सब ईसंजीवनी के माध्यम से सीधा चिकित्सक की सेवाएं ले सकते हैं. जाँच की सुविधाएँ भी हैं और पेथोलॉजी की जांचे भी की जा रही हैं. दवाइयों में भी वृद्धि की जाएगी.
महा कायाकल्प अभियान चल रहा है मध्य प्रदेश में
प्रभु राम चौधरी ने बताया कि जितने पीएससी लेवल के अस्पताल हैं उन सभी में साफ-सफाई रंगा पुताई और जितनी भी सेवाएं दे सकते हैं उन पर कार्य किया जा रहा है और उनको साफ सुथरा और दवाइयों में वृद्धि की जा रही है.
मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के संबंध में नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब
प्रभु राम चौधरी से जब मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक की बात कही तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया उन्होंने कहा कि यह चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जी के नेतृत्व में आता है तो आपकी बात उन तक मैं पहुंचाऊंगा.
मेडिकल कॉलेज में पानी टपकने पर भी नहीं दिया संतोषजनक जवाब
आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज 300 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है लेकिन बारिश के चलते मेडिकल कॉलेज की छत टप टपाने लगी हैं इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन उनसे जब पूछा गया कि इसमें क्या कार्रवाई करेंगे तो इस पर भी उनका संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया.

मंत्री प्रभु राम चौधरी पहुंचे कल्याणी धर्मशाला, रक्तदान अमृत महोत्सव का किया शुभारंभ / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- बैराड़ में दो अलग-अलग चक्काजाम मामलों में कुल 19 नामजद, 85 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज, पुलिस ने सख्ती दिखाई / Shivpuri News
- रमपुरा में चक्का जाम पर पहुंची पुलिस पर लाठियों से हमला, ASI घायल, एक दर्जन से अधिक नामजद, 30-35 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज / Shivpuri News
- कांवड़ यात्रा में गए परिवार के घर लाखों की चोरी: शिवपुरी में 4 किलो सोने-चांदी के जेवरात; 1.20 लाख नकद ले गए चोर / Shivpuri News
- बुजुर्ग दंपति की मौजूदगी में घर में चोरी: 2.50 लाख नगदी और 3 तोला सोना चांदी आभूषण किए चोरी, जांच में जुटी पुलिस / Shivpuri News
- लाठी-डंडों और तलवार से हमला, एक को 12 टांके आए: पुराने मकान को लेकर रिश्तेदारों में मारपीट; रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी / Shivpuri News
Be First to Comment