Press "Enter" to skip to content

सोनागिर लूटकांड: मंदिर की डीवीआर पत्थर से कुचलकर रामसागर तालाब में फ़ेंकी

दो अन्य साथियों के साथ चंदा प्रभु मंदिर मे रखी दानपेटी की राशि लूटना स्वीकार किया आरोपी द्वारा की गई घटना का विवरण इस प्रकार बताया है।

आरोपी सुनील कुशवाह बीसपंथी धर्मशाला मे अपने पिता शीतल कुशवाह के साथ साफ सफाई का काम करता था सुनील की शराब पीकर मंदिर पर जाने की आदत से धर्मशाला वालों ने उसे काम से निकाल दिया था फिर सुनील पिछले 15 – 20 दिन पहले कुंदकुंद धर्मशाला में साफ- सफाई का काम करने लग गया था। लेकिन यहां भी शराब पीकर काम करने आने पर धर्मशाला मैनेजर ने उसे दिनांक 07.09.22 को काम से निकाल दिया था। इसी बात से नाराज होकर सुनील कुशवाह के मन में जैन मंदिर को लूटने का लालच आ गया। इसके लिये सुनील ने अपने साथी लल्ला परिहार से बात की एवं दिनांक 08.09.2022 को आरोपी सुनील कुशवाह एवं लल्ला परिहार निवासीगण सेवनी ने आपस मे चंदा प्रभू मंदिर मे रखी दानपेटी लूटने की योजना बनाई क्योकि सुनील ने बताया कि अभी जैनो के त्यौहार चल रहे है मंदिर में काफी धनराशि दानपेटी में एकत्रित है। सुनील कुशवाह ने बताया कि मै मंदिर मे साफ सफाई करने जाता था तो मैने चंदा प्रभू मंदिर मे सभी रास्ते देखे है फिर हम दोनो ने पीछे का रास्ते को घटना के पहले देखा , दोनो ने आपस मे मंदिर मे डकैती डालने के लिए अपने साथी रवि परिहार निवासी घूवसी, भूरा कुशवाह पुत्र भिड्डा कुशवाह निवासी दतिया , भूरा उर्फ सगुन केवट निवासी कुलैथ , सुनील कुशवाह निवासी खिरिया को दिनांक 08.09.2022 को सोनागिर बुलाया एवं पहाडी के पीछे बडौनी रोड पर बैठकर योजना बनाई। बाद दिनांक 10.09.2022 को हम सभी महेवा की पुलिया पर मिले जहां भूरा केवट अपने साथ दो लडके और लाया था और बताया कि ये लोग भी साथ चलेंगे। फिर हम लोग रात्रि में करीब 10 बजे एक – एक करके 5 लोग सेवनी तरफ से एवं 3 लोग बडौनी तरफ से पहाडी की झाडियों में जाकर बैठ गए। हम लोग 4 कट्टे, 1 अधिया, सरिया, लाठी, रस्सा, बोरी आदि लेकर आए थे फिर रात्रि करीब 1 बजे हम लोग पहाडी पर चडे और मंदिर के पीछे की बाउंड्री पर मिले। फिर ऊपर मंदिर की रेलिंग पर रस्सा डालकर मंदिर पर प्रवेश किया रवि के पास सरिया था जिससे हम लोगो ने मंदिर के पीछे का ताला तोडा और सभी एक साथ मंदिर के अंदर मुंह बांधकर घुसे और सो रहे दोनो गार्डों को बंधक बनाकर मारपीट कर मंदिर के पीछे ले गये रवि परिहार दोनो गार्डों के पास कट्टा अडाकर खडा रहा। फिर हम सभी ने मंदिर के अंदर जाकर पहले सीसीटीव्ही कैमरे तोडे एवं मंदिर मे लगा डीवीआर भी तोडकर निकाल लिया उसके बाद मंदिर मे रखी कांच की दानपेटियों को तोडकर उसमे रखी धनराशि बोरे मे भरकर ले गए एवं डीवीआर व दोनो गार्डों के मोबाईल भी छीनकर मंदिर के पीछे वाउंड्री फांदकर वापस उसी रास्ते से नीचे उतरकर आगे पीछे चलकर बडौनी तरफ चले गये। बडौनी मे गुप्तेश्वर मंदिर के पास पहाडियों के पीछे हम लोग इकट्ठा हुए और लूट की गई रकम मे से सुनील के हिस्से मे साठ हजार रूपये एवं लल्ला परिहार के हिस्से मे पैंतालीस हजार रूपये आए। आरोपी लल्ला परिहार एवं सुनील कुशवाह ने बताया कि मंदिर की डीवीआर हम दोनो ने पत्थर से कुचलकर रामसागर तालाब मे फैंक दी है। एवं दोनो गार्डो के मोबाईल तोडकर मंदिर के पीछे पहाड की झाडियों मे फैंक दिए थे। एक मोबाईल की चिप मुझे मिल गई थी जिसे मैं अपने साथ ले गया।
उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी होते ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमे रवाना हुई लेकिन आरोपीरवि परिहार निवासी घूवसी, भूरा कुशवाह पुत्र भिड्डा कुशवाह निवासी दतिया, भूरा उर्फ सगुन केवट निवासी कुलैथ, सुनील कुशवाह निवासी खिरिया एवं दो अन्य लोग घटना दिनांक से अपने अपने घरो से फरार है जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा।
गिरफ्तार आरोपियो का विवरण – 1.लल्ला उर्फ पंजाब परिहार पुत्र जगदीश परिहार उम्र 25 साल निवासी सेवनी थाना सोनागिर जप्तसुदा माल – एक 315 बोर का कट्टा , एक मोबाईल की चिप , एक लाल – सफेद चौखाने का रक्त रंजित कपडा व 45,000 रूपये नगद 2.सुनील पुत्र शीतल कुशवाह उम्र 24 साल निवासी सेवनी जप्त सुदा माल – एक 12 बोर की देसी अधिया , 55,000 रूपये नगद.
सराहनीय भूमिका उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी रचना माहौर थाना प्रभारी सोनागिर , उपनिरी. वैभव गुप्ता थाना प्रभारी डीपार, उपनिरी. यादवेन्द्र सिंह गुर्जर थाना प्रभारी उनाव , उपनिरी. शेलेन्द्र सिंह गुर्जर थाना प्रभारी बडौनी, उपनिरी. रिपुदमन सिंह राजावत थाना प्रभारी पंडोखर , उपनिरी. विजय लोधी थाना प्रभारी थरेट, उपनिरी. अजय अम्बे थाना प्रभारी चिरूला, उपनिरी. नीरज कुमार थाना प्रभारी जिगना , उपनिरी. आकाश संसिया थाना प्रभारी सरसई, सउनि संजीव गौड साईवर सैल प्रभारी दतिया आर0 देवेन्द्र पालिया, आर0 विक्रम,आर0 मुकेश,आर0 विपिन की सराहनीय भूमिका रही।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!