शिवपुरी: खबर शिवपुरी के एसपी ऑफिस से है बताना होगा कि एक बालिका के पिता और नानी ने एसपी से गुहार लगाई है कि उनकी 17 साल की बेटी 45 साल के युवक के साथ चली गई है वही 45 साल का युवक उसको भगा कर ले गया है बताना होगा कि बेटी वापसी की गुहार उन्होंने एसपी से लगाई है.
जानकारी के अनुसार शिवपुरी के गांव के रहने वाले पिता और बालिका की नानी ने एसपी से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को 45 साल का युवक ले गया है वहीं बेटी के पिता ने बताया कि उन्होंने इसी डर के कारण अपनी बेटी को उसके साले यानी कि बालिका के मामा के यहां रखा था लेकिन वहां से भी वह बालिका को भगा कर ले गया. वही पिता और नानी ने बालिका वापसी की गुहार लगाई है.
पिता ने बताया कि उसके साले यानी कि बालिका की मामा के खिलाफ उसने 376 का प्रकरण दर्ज कराया था वह भी पूरी तरह झूठा है और महिला बाल विकास से उसकी पुत्री को वापिस दिलवाया जाए.
Be First to Comment