Press "Enter" to skip to content

पानी भरने पर हसीना की मारपीट, थाने में शिकायत की तो दोबारा की मारपीट / Shivpuri News

शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम देहरेटा में पानी भरने के विवाद पर एक महिला की मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जब महिला ने थाने में शिकायत की तो दोबारा उसकी मारपीट कर दी। पुलिस में सुनवाई न होने से आज महिला अपने पति के साथ एसपी आफिस आई और अपनी फरियाद सुनाई।

 

हसीना बानो पत्नी मंगल खान निवासी देहरेटा सानी थाना करैरा ने बताया कि वह गांव में अपने पति के साथ रहती है तथा बच्चे डबरा में रहते हैं। 28 जुलाई को मैं हैंडपंप पर पानी भरने गई थी यहां रूकसाना, आरिफ, साबीर, रूकसान, शकील खान ने बर्तन फेंक दिए और पानी भरने से मना किया। जब कारण पूछा तो लाठियों व लात-घूसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामले को लेकर थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कोई जांच नहीं की और न ही उक्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। 31 अगस्त को रात 8ः30 बजे मैं अपने दरवाजे पर खड़ी थी उसी समय मुरारी खां, शकील खान, अलयार खां पुत्रगण जहूर खान, आरिफ खां, अहसान, रूबीना, शकीर खान आए और मारपीट कर दी। आसपास के लोगों ने मुझे बचाया। घटना के समय मेरे पति खेत पर गए हुए थे। सुनवाई न होने के कारण आज हम एसपी आफिस फरियाद लेकर आए हैं क्योंकि आरोपितों से हमें जान-माल का खतरा है इसलिए मामले में जल्द कार्रवाई की जाकर सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!