Press "Enter" to skip to content

अब बदरवास में भी रूकेगी इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस / Shivpuri News

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास स्टेशन पर अब 09307 इंदौर-चंडीगढ़ और 09308 चंडीगढ़-इंदौर साप्ताहिक ट्रेन रूकेगी। इससे इस अंचल के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिल गई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  ग्वालियर कलेक्ट्रेट िस्थत एनआईसी के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष से इस ट्रेन को वर्चुअल रूप से हरी झण्डी दिखाकर बदरवास स्टेशन से आगे के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि बदरवास स्टेशन के विकास के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने चार करोड़ की धनराशि मंजूर कर दी है।

सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर रेल सुविधाओं के क्षेत्र में अग्रामीण रहा है। हर रेलवे बजट में इन क्षेत्रों के लिए उन्होंने सौगातें दिलाने के प्रयास किए हैं जो सफल भी हुए हैं। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। आगामी वर्ष 2022 में दिल्ली, ग्वालियर, भोपाल वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की घोषणा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि म्याना में भिण्ड-रतलाम एक्सप्रेस और पिपरई में सावरमती एक्सप्रेस के स्टॉपेज हो गए हैं।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!