शिवपुरी। जिला की भौती थाना अंतर्गत आने वाली खोड़ चौकी स्थित एक 36 वर्षीय महिला की कुआं में डूबने से मौत हो गई है
जानकारी अनुसार महिला रामकुंवर पत्नी हरनाम यादव निवासी उदयपुरा अपने परिजनों के साथ बुधवार को कृषि कार्य हेतु गई हुई थी जहां कृषि कार्य करते करते शाम हो गई और घर आने का वक्त हो गया। जहां से परिजन घर जाने की तैयारी करने लगे उस समय मृतक महिला ने अपने साथी परिजनों से कहा कि तुम चलो में बकरी लेकर पीछे से आ रही हूं। जब महिला आती न दिखी और समय ज्यादा बीत गया तो परिजन महिला की तलाश करने लगे जहां देखते ही देखते रात्रि का समय हो गया आखिर महिला मिली तो खुद के खेत पर ही स्थित कुआ में मृत अवस्था में मिली। परिजनों ने मामले की जानकारी खोड़ी चौकी प्रभारी राजीब दुबे को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही भौंती थाना प्रभारी संजय मिश्रा भी पहुंच गए। जहां लाश को बाहर निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Be First to Comment