Press "Enter" to skip to content

अटल जी केवल व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार और मिशन थे: विधायक देवेंद्र जैन / Shivpuri News

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष को ‘अटल स्मृति वर्ष’ के रूप में भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक और कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अटल स्मृति सम्मेलन, वीर बाल दिवस और ‘SIR’ (शक्ति केंद्र इंचार्ज रिपोर्ट) को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
मोदी जी कर रहे अटल जी के सपनों को साकार: देवेंद्र जैन
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं विधायक देवेंद्र जैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व हिमालय जैसा विशाल था। वे केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संपूर्ण विचार और मिशन थे। विधायक जैन ने कहा, “अटल जी ने पोखरण परमाणु परीक्षण कर भारत को दुनिया के सामने एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के रूप में खड़ा किया और देश को गौरवान्वित किया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हीं के ‘विकसित भारत’ के सपने को धरातल पर उतार रहे हैं।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर अटल जी द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों, जैसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और सुशासन के आदर्शों के बारे में जनता को बताएं।

विरोधियों के भी प्रिय थे अटल जी: वरिष्ठ भाजपा नेता हरिहर शर्मा
वरिष्ठ भाजपा नेता हरिहर शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके विराट व्यक्तित्व की प्रशंसा करना “सूरज को दीपक दिखाने” के समान है। शर्मा ने कहा कि अटल जी की राजनीतिक शुचिता का ही परिणाम था कि धुर विरोधी भी उनका सम्मान करते थे। उन्होंने राष्ट्रहित को सदैव सर्वोपरि रखा और कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनका जीवन राजनीति में नैतिक मूल्यों की मिसाल है।

इतिहास का बोध ही पार्टी की असली पूंजी: नरेंद्र बिरथरे
पूर्व विधायक एवं ‘अटल स्मृति दिवस’ के जिला संयोजक नरेंद्र बिरथरे ने कहा कि भाजपा के शताब्दी वर्ष के अवसर पर उन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को खड़ा किया।
पार्टी निर्देशों की जानकारी देते हुए बिरथरे ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान ही भाजपा की पहचान है। वरिष्ठों का अनुभव और उनके द्वारा गढ़ा गया इतिहास नई पीढ़ी के लिए प्रेरणापुंज है।

वहीं, बीरबल दिवस के प्रभारी गुरप्रीत सिंह चीमा ने इतिहास की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश के असली वीरों के बलिदान को दबाने का काम किया, जबकि मोदी सरकार बच्चों को गौरवशाली इतिहास से रूबरू करा रही है। उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान और औरंगजेब के अत्याचारों का जिक्र करते हुए युवाओं को जागरूक करने की बात कही।

प्रत्येक विधानसभा में होंगे सम्मेलन: जसमंत जाटव
भाजपा जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव ने जानकारी दी कि अटल जी के सुशासन और विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रत्येक विधानसभा में सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को अटल जी की राष्ट्रनिष्ठा और उनके द्वारा स्थापित आदर्शों से जोड़ना है। SIR संयोजक हरवीर रघुवंशी ने संगठन की आगामी रणनीतियों और SIR अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

अटल स्मृति दिवस के सह-संयोजक एवं जिला मंत्री मुकेश चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संस्मरण साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने ‘वीर बाल दिवस’ पर भी अपने विचार रखे और साहिबजादों के बलिदान को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, ओमप्रकाश खटीक, भैया साहब लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जनपद अध्यक्ष हेमलता रावत, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, संदीप माहेश्वरी, सीमा शिवहरे, हेमंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!