शिवपुरी। जिले के स्थानीय उत्पादों, लघु उद्योगों और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा एक भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 5 जनवरी से 16 जनवरी तक शहर के ऐतिहासिक गांधी पार्क मैदान में लगने वाले इस “स्वदेशी मेले” की तैयारियां जोरों पर हैं।
इसी क्रम में, आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले के कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा मेले के आधिकारिक ब्रोशर (विमोचन पत्र) का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मेले के उद्देश्य की सराहना करते हुए इसे स्थानीय अर्थव्यवस्था और कलाकारों के लिए एक सुनहरा अवसर बताया।
ब्रोशर विमोचन के दौरान स्वदेशी जागरण मंच की पूरी कोर टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिसमें सक्षम जैन (मेला संयोजक), गोपाल गौड़ (जिला संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच), सुरेश दुबे (मेला प्रबंधक), संतोष पांडेय (मेला सह-प्रबंधक एवं जिला सह-संयोजक), सत्यपाल जाट (जिला सह-संयोजक)
क्या होगा मेले में खास?
मेला संयोजक सक्षम जैन और जिला संयोजक गोपाल गौड़ ने बताया कि इस मेले का मुख्य लक्ष्य “वोकल फॉर लोकल” के मंत्र को धरातल पर उतारना है। मेले में:
स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी: देश के विभिन्न हिस्सों से आए स्वदेशी स्टॉल्स।
सांस्कृतिक कार्यक्रम: प्रतिदिन शाम को भजन संध्या, स्थानीय कला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।
स्थानीय व्यंजन: शुद्ध भारतीय खान-पान के विशेष स्टॉल्स।
उद्यमिता को बढ़ावा: छोटे उद्यमियों और शिल्पकारों को सीधा बाजार उपलब्ध कराना।
मेला प्रबंधक सुरेश दुबे ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस मेले का हिस्सा बनें और स्वदेशी अपनाने का संकल्प लें। गांधी पार्क मैदान में 12 दिनों तक चलने वाला यह मेला शिवपुरी के लिए एक उत्सव जैसा होगा







Be First to Comment