शिवपुरी: जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर में किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक बाहरी व्यापारी टमाटर खरीदने के बाद लाखों रुपए का भुगतान किए बिना फरार हो गया। इस घटना से आक्रोशित किसानों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी व्यापारी मोहम्मद आमिर ने शंकरपुर के किसानों से दो बार टमाटर खरीदे थे। इन सौदों की कुल राशि लगभग साढ़े आठ लाख रुपए है, जिसका भुगतान किसानों को अब तक नहीं मिला है। किसानों का आरोप है कि व्यापारी हर बार जल्द भुगतान का आश्वासन देकर टमाटर ले जाता रहा और बाद में टालमटोल करने लगा।
ग्रामीणों ने बताया कि बकाया भुगतान न करने के बावजूद, हाल ही में व्यापारी ने एक बार फिर टमाटर भरवाने के लिए अपनी लोडिंग गाड़ी गांव भेजी। इसकी जानकारी मिलते ही किसानों ने पुराने भुगतान के बिना नया माल देने से इनकार कर दिया और गाड़ी को गांव में ही रोक लिया। किसानों ने स्पष्ट किया कि जब तक पुराना बकाया नहीं मिलेगा, गाड़ी को वापस नहीं जाने दिया जाएगा।
किसानों ने इस मामले की सूचना सिरसौद थाना पुलिस को दी। थाने में लिखित आवेदन देने के बाद, पीड़ित किसानों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर भी शिकायत दर्ज कराई और बकाया रकम दिलाने की मांग की। किसानों का कहना है कि कई बार आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे उनकी आर्थिक परेशानी बढ़ रही है।
किसानों ने बताया कि टमाटर की बिक्री से प्राप्त राशि से ही वे अपने घर-परिवार का खर्च चलाते हैं, खेती के लिए खाद-बीज खरीदते हैं और कर्ज चुकाते हैं। साढ़े आठ लाख रुपए का भुगतान अटकने से वे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसे सुनियोजित धोखाधड़ी बताते हुए प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर बकाया रकम दिलाने की मांग की है।







Be First to Comment