शिवपुरी: जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सेवड़ा के 16 आदिवासियों को महाराष्ट्र में मजदूरी के नाम पर ले जाकर बंधक बनाया गया है. आदिवासियों से मजदूरी के नाम पर 19 घंटे काम कराया जा रहा है. आदिवासियों ने आज उनकी रिहाई की मांग शिवपुरी एसपी से की है.
जानकारी के अनुसार मोहर सिंह आदिवासी निवासी ग्राम सेवड़ा थाना सुभाषपुरा ने बताया कि गांव का नीतेश आदिवासी पहचान के ठेकेदार को लाया जो कि महाराष्ट्र का था. 16 आदिवासियों को काम की कहकर अपने साथ महाराष्ट्र मजदूरी करने के लिए ले गए. था 15 दिन की मजदूरी की बात कह कर आज दो महीने होने को आ गए है लेकिन आज तक उन्हें वापस नहीं भेजा गया है. वहां पर उन्हें बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है. मजदूरी के नाम पर 19 घंटे काम कराया जा रहा है जो की सुबह 4 से लेकर रात के 10 बजे तक कराया जाता है. जिसकी सूचना किसी ने फोन कर आदिवासियों को दी. जिसके बाद आज सभी आदिवासी परिवार एसपी शिवपुरी के पास पहुंचे. जहां उन्होंने उनकी रिहाई की मांग की है. शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने तत्काल आदिवासियों को सुभाषपुरा थाने भेजा और जल्द रिहाई की बात कहीं हैं.







Be First to Comment