शिवपुरी: भारतीय पैरा (ब्लाईड) जूडो महासंघ के तत्वाधान में राजस्थान के गंगानगर में सब जूनियर यूथ, जूनियर, और सीनियर प्रतियोगिता का गतदिनों आयोजन किया गया। जिसमें शिवपुरी जिले से कु.अनामिका धाकड़ ने यूथ में 57 किग्रा भार वर्ग में भागीदारी करते हुए अपने खेल का कुशल प्रदर्शन दिखाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं अपने से बड़े आयु वर्ग जूनियर वर्ग में भी 57 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक पदक प्राप्त किया। कु.अनामिका धाकड़ ने 2 स्वर्ण पदक अपने नाम कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में जूडो प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए कु.अनामिका धाकड़ अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कजाकिस्थान में भागीदारी कर चुकी है। इसी के फलस्वरूप भारतीय खेल प्राधिकरण गोरे गांव भोपाल (सांई सेंटर) में चयन होकर विगत 02 माह से सांई सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है और आगामी माह में पैरा जूडो यूथ गेम्स में भी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। शहर के युवाओं और माता-पिता से आव्हान किया जाना है जो आंखो से दिव्यांग हो वे जूडो खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है वे श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में जूडो प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।







Be First to Comment