Press "Enter" to skip to content

सरस्वती शिशु मंदिर गणेश कॉलोनी में मनाई गई श्रीनिवास रामानुजन जयंती, राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया गणित मेला / Shivpuri News

शिवपुरी: महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर, गणेश कॉलोनी में एक भव्य गणित मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में विद्यार्थियों ने गणित को रोचक और सरल रूप में प्रस्तुत करते हुए गणितीय चार्ट, मॉडल, प्रदर्शनी, गणित मापन गतिविधियां,भाषण, प्रश्न मंच, निबंध ,चित्रकला, रंगोली, कविता, उल्टी गिनती, पहाड़े जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नन्हे भैया बहिनों ने गणित की विभिन्न मानव आकृतियां बनाई। इस अवसर पर विद्यापीठ के प्रबंधक महोदय आदरणीय श्री पवन जी शर्मा एवं विद्यापीठ के प्राचार्य श्री लोकेंद्र सिंह जी मेवाड़ा ने भैया बहिनों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न विधाओं का अवलोकन कर उत्साहवर्धन करते हुए भैया भैया बहिनों को मार्गदर्शित किया। विद्यापीठ के गणित विशेषज्ञ आचार्य श्री उदयवीर विश्वकर्मा जी एवं चित्रकला विशेषज्ञ श्री प्रयाग नारायण जी शर्मा ने  गणित की विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिताएं संपन्न कराई। कार्यक्रम की संयोजिका विद्यालय की गणित आचार्या कु हेमलता सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव दीदी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सफल आयोजन की बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!