शिवपुरी: जिले के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गतआने बाले नया बिनेगा में जच्चा-बच्चा की शिवपुरी जिला अस्पताल में रात के 2 बजे मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मीराबाई आदिवासी निवासी नया बिनेगा थाना नरवर ने बताया कि उनकी बेटी केसकली आदिवासी उम्र 20 साल गर्भवती थी जब पेट में दर्द हुआ तो नरवर स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची को भर्ती कराया. इसके बाद नरवर स्वास्थ्य केंद्र से बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था रात के 12 बजे जिला अस्पताल में केशकली को भर्ती कराया इलाज के दौरान रात्रि 2 बजे जच्चा बच्चा ने दम तोड़ दिया.
मीराबाई ने बताया कि जब उन्होंने नर्स से बोला की बेटी को दर्द हो रहा है तो उन्होंने मीराबाई को थप्पड़ मारने की बात कही. मीराबाई ने कहा कि अगर ऑपरेशन हो जाता तो बच्ची को जान से खतरा नहीं होता. लेकिन सुनवाई न होने की अभाव में जच्चा बच्चा की मौत हो गई.







Be First to Comment