शिवपुरी: जिले के नरवर क्षेत्र में एक पोल्ट्री फार्म में संदिग्ध परिस्थितियों में दो हजार से अधिक मुर्गों की मौत हो गई। यह घटना नरवर के टेडरा गांव के पास स्थित एक पोल्ट्री फार्म में बीती रात सामने आई। मृत मुर्गों की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है।
पोल्ट्री फार्म संचालक हफीज कुरैशी ने बताया कि उनके फार्म में कुल 5 से 6 हजार मुर्गे-मुर्गियां थीं। सुबह जब वे फार्म पहुंचे तो चारों ओर मुर्गों के शव पड़े मिले। उन्होंने आशंका जताई है कि अज्ञात लोगों द्वारा फार्म में जहर दिया गया है। संचालक के अनुसार, रात में चौकीदार के सो जाने के दौरान यह घटना हुई।
हफीज कुरैशी ने बताया कि पोल्ट्री फार्म ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है और इतनी बड़ी संख्या में मुर्गों की मौत से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद परिवार के भरण-पोषण को लेकर भी चिंता बढ़ गई है।
फार्म संचालक ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि मुर्गों की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके।







Be First to Comment