शिवपुरी: जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। ये युवक बाइक से बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। यह दुर्घटना पिछोर-बसई मार्ग पर लहर्रा गांव के पास सुबह करीब 7:30 बजे हुई।
मृतकों की पहचान टोड़ा निवासी सुरेश लोधी (28) पिता शिवचरण लोधी और बाचरौन निवासी अखलेश लोधी (27) पिता प्रीतम लोधी के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिछोर से बसई की ओर जा रहा एक पिकअप वाहन आगे चल रहा था। उसके पीछे दोनों युवक बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान बसई की ओर से पिछोर आ रहे एक ट्रक और पिकअप के आमने-सामने क्रॉस होते समय बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। टक्कर में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।







Be First to Comment