शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम चौरा में नशे में धुत एक युवक द्वारा महिला से छेड़छाड़ एवं उसके पति के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार मनीष जाटव निवासी ग्राम चौरा ने आवेदन में बताया कि 1 दिसंबर की शाम लगभग 4 बजे उसकी पत्नी फूलवती जाटव पानी भरकर लौट रही थी, तभी आरोपी रवि जाटव शराब के नशे में धुत होकर उसके कपड़े पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। पत्नी के बताए जाने पर जब पीडित मौके पर पहुंचा तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा। बाद में जब दंपत्ति थाने जाने लगे तो रास्ते में आरोपी ने रोककर मनीष जाटव के साथ लात-घूंसों से मारपीट की, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर जैसा दर्द हो गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत आरोपी के परिजनों से भी की, पर कोई समाधान नहीं निकला।
पीडित का कहना है कि उसने आरोपी रवि यादव को 10 हजार रुपये ब्याज पर उधार दिए थे, जिसका ब्याज चुका दिया गया है, पर आरोपी मूल राशि लौटाने को भी तैयार नहीं है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने पर पीड़ित ने एसपी से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।







Be First to Comment