शिवपुरी। गुना बायपास स्थित प्राचीन मां चिंतापूर्णी खाटूश्यामजी मंदिर में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। शुक्रवार सुबह करीब 4:20 बजे अज्ञात चोर ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर करीब एक माह की चढ़ोत्तरी, लगभग 20 हजार रुपये, चुरा लिए। पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार मंदिर पुजारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर में चोरी हो चुकी है, जिसकी शिकायत देहात थाना में दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुजारी ने बताया कि मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में चोर का साथी जो चोर को इशारा कर रहा है उसका नाम शंकर कबाड़ी है पहचान हो चुकी है घटना को 5 दिन हो गए है आज दिनांक तक आरोपियों पर FIR दर्ज नहीं हुई है पूर्व में भी मंदिर पर ये गिरोह चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।
पुजारी ने थाना प्रभारी देहात को आवेदन देकर मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने, सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी की पहचान करने और FIR दर्ज कर चोरी की गई राशि दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई गई तो भविष्य में भी ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति की आशंका बनी रहेगी।







Be First to Comment